Call us today PH.NO.- 0744- 2402010, 2402020

Introduction

परिचय

कोटा संभाग के नागरिकों को सुरक्षित रक्त सदैव उपलब्ध करवाने के एक मात्र उद्देश्य को लेकर वर्ष 1989 में कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी की एक गैर सरकारी सेवा संस्था के रूप में स्थापना हुई। नगर विकास न्यास द्वारा रियायती दर पर अनेक सहृदय दानदाताओं के आर्थिक सहयोग द्वारा भवन निर्माण किया गया। इसमें मुख्य भागीदारी कमल कासलीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट की रही। इस भवन में दिनांक 13 अप्रैल 19997 से विधिवत ब्लड बैंक का कार्य प्रारंभ किया गया।


हमारा लक्ष्य - सहयोग आपका


सबको स्वस्थ रक्त की आपुर्त्ति के उद्देश्य से कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी का निर्माण किया गया था। इस उद्देश्य की पूर्त्ति के लिए संस्था के सभी सदस्यगण एवं कर्मचारी सदैव प्रयासरत है। कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी सदैव ही स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करती है। स्वैच्छिक रक्तदान के अभियान की शुरूआत वर्ष 1997-98 में 16 रक्तदान शिविरों से हुई थी। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष स्कुल, कॉलेजों, फैक्ट्रीयों, सामाजिक संस्थाओं में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग का ही परिणाम है कि वर्तमान में वर्ष पर्यन्त 125 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी कुल रक्त आपुर्त्ति का 80 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से पूर्ण कर रही है। सोसाइटी का एकमात्र लक्ष्य इसे 100 प्रतिशत करना हैं।