Call us today PH.NO.- 0744- 2402010, 2402020

Service & Facility

 

  •  राजस्थान का प्रथम पंजीकृत, चिकित्सालय से असम्बद्ध स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित व पूर्ण रूप से आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ब्लड बैंक

  •  मात्र स्वैच्छिक रक्तदान द्वारा पूर्ण सुरक्षित स्वस्थ रक्त की पर्याप्त उपलब्धता का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निरन्तर प्रयासरत।

  •  24 घंटे सेवाएं उपलब्ध

  • कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी परिसर में वर्ष 1997 से थैलेसीमिया मरीजों को रक्त चढ़ाने हेतु एक डे केयर सेन्टर सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। यहां पंजीकृत 170 बच्चों को आवश्यकतानुसार हर बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निःशुल्क रक्त एवं चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

  • थैलेसीमिया मरीजों को सीरम फेरेटिन जॉच, केल्फर गोली एवं ब्लड फिल्टर रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जाते है।

  • अक्टुम्बर 2001 में कम्पोनेन्ट यूनिट की सुविधा- एक ही व्यक्ति के रक्त से लाल रक्त कणिकाएं (पी.सी.बी.), प्लाज्मा, प्लेटलेट तीन रोगियों को लाभ पहुंचा सकती है।

  • अप्रैल 2004 से वातानुकुलित रक्तदान वाहन की सुविधा उपलब्ध।

  • मार्च 2006 में प्लेटलेट एफेरेसिस (एस.डी.पी.) की अत्याधुनिक मशीन स्व. परमजीत कौर की स्मृति में प्राप्त आर्थिक सहयोग के माध्यम से स्थापित की गई।

  • अक्टुबर 2012 में रक्त चढ़ाने के बाद होने वाले इन्फेक्शन को कम करने के लिए ल्युकोरीडियुस ब्लड की सुविधा शुरू।

  • अप्रैल 2013 में थैलेसीमिया को रोकने हेतु भ्इ ।2 (इलेक्ट्रोफेरेसिस) की जांच शुरू करने वाला हाड़ौती का प्रथम एवं राज्य का दुसरा संस्थान।

  • अक्टुबर 2015 से नए ब्लड बैंक टेक्नीशियनों को प्रशिक्षित करने हेतु कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी पैरा मेडिकल इंस्टीट्युट की स्थापना की गई। राजस्थान पैरामेडिकल कॉसिंल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्युट में डिप्लोमा इन ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी का दो वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है।

  • अगस्त 2018 में कोटावासियों के स्वस्थ जीवन के उद्देश्य से के.बी.बी.एस. लेबोरेट्री का शुभारंभ किया गया। इस लेबोरेट्री में रक्त, मल एवं मुत्र संबंधी सभी जांचे रियायती दरों पर की जाती है।